Thursday , November 21 2024

Mid Day Meal Scheme Rajasthan

Mid Day Meal Scheme Rajasthan


(मिड डे मील कार्यक्रम राजस्थान)

Mid Day Meal Scheme Rajasthan

Mid Day Meal Scheme Rajasthan मिड डे मील कार्यक्रम एक केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के रूप में 15 अगस्त 1995 को पूरे देश में लागू की गई थी। इसके पश्चात् सितम्बर 2004 में कार्यक्रम में व्यापक परिवर्तन करते हुए मेन्यू आधारित पका हुआ गर्म भोजन देने की व्यवस्था प्रारंभ की गई थी।

वर्तमान में Mid Day Meal Scheme भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा राज्य के उच्च प्राथमिक स्तर तक के सभी राजकीय, अनुदानित, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा संचालित शिक्षा गारंटी योजना, A.I.E,NCLP, मदरसा, आदि में संचालित किया जा रहा है। Mid Day Meal Scheme का प्रमुख उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के सार्वजनिकरण को बढावा देने, विद्यालयों में छात्रों के नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि, ड्राप आउट को रोकना तथा सीखने के स्तर को बढावा देना मुख्य है।

मिड-डे-मील के अंतर्गत प्रति दिन प्रति छात्र आवंटित राशि
(MDM Cooking Conversion cost per student)
दिनांक 01-04-2020 से लागू

क्रम संख्यास्तरपूर्व दर
(Per Student Per day)
संशोधित दर
(Per Student Per day)
1कक्षा 1 से 54.484.97
2कक्षा 6 से 86.717.45
Cooking Conversion Cost

दिनांक 01-08-2019 से लागू

क्रम संख्यास्तरपूर्व दर
(Per Student Per day)
संशोधित दर
(Per Student Per day)
1कक्षा 1 से 54.354.48
2कक्षा 6 से 86.516.71

प्रति छात्र खाद्यान्न आवंटन
01-01-2019 से

कक्षा 1 से 5100 ग्राम
कक्षा 6 से 8150 ग्राम

मिड-डे-मील सम्बन्धी आदेश

  1. केंद्रीयकृत रसोईघर से MDM आने वाली स्कूल में दुग्ध योजना  हेतु 500 रुपये प्रतिमाह
  2. विद्यालय में दूध आपूर्ति हेतु अनुबंध-पत्र
  3. मिड-डे-मील योजना का मासिक उपयोगिता प्रमाण-पत्र (प्रपत्र)
  4. मिड डे मील योजनान्तर्गत “अन्नपूर्णा दूध योजना” हेतु प्रपत्र-1 व प्रपत्र-2
  5. मिड डे मील योजनान्तर्गत दिनांक-19-06-2018 को बी.ई.ई.ओ.एव पी.ई.ई.ओ. से V.C. के माध्यम से “अन्नपूर्णा दूध योजना”की तैयारियो की समीक्षा करने बाबत Dt. 11-6-18
  6. अन्नपूर्णा दूध योजना में PEEO का दायित्व Dt – 24-5-18 
  7. RESPONSBILITY OF BEEO’S IN ANNPURNA DUDH YOJNA Dt – 24-5-18
  8. RESPONSBILITY OF DEO’S IN ANNPURNA DUDH YOJNA Dt – 25-5-18 
  9. मिड डे मील योजनान्तर्गत राज्य में अन्नपूर्णा दूध योजना को लागु किये जाने से पूर्व की तैयारीयो एव योजना के शुभारंभ के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश Dt – 23-5-18 
  10. राज्य में अन्नपूर्णा दूध योजना को लागु किये जाने से पूर्व की तैयारीयो एव योजना के शुभारंभ के संबंध में कलेक्टर को आवश्यक दिशानिर्देश Dt – 23-5-18
  11. अन्नपूर्णा दूध योजना में दूध वितरण गाइडलाइन  Dt – 21-05-18

मिड डे मील प्रपत्र यहाँ देखें

MDM Useful Link :

# MDM Govt of Rajasthan

Comments are closed.