Sunday , December 22 2024

House Rent Allowance Rules

House Rent Allowance Rules

House Rent Allowance Rules in Rajasthan

The Rajasthan government employee who lives in a rented house receives payment of house rent allowance at the prescribed rates. ( House Rent Allowance Rules )

HRA प्राप्त करने के सामान्य नियम :

  1. यह भत्ता प्राप्त करने के लिए कर्मचारी को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा की वह Rent की राशी पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से भुगतान कर रहा है ( House Rent Allowance Rules in Rajasthan )
  2. जो सरकारी कर्मचारी अपने एवं पति/पत्नी/बच्चे/माता-पिता या हिन्दू अविभाजित परिवार के स्वामित्व वाले मकान में रहता है तो भी उसे नियमानुसार मकान किराया भत्ता  ( House Rent Allowance ) मिलेगा. लेकिन उसे इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि वह गृहकर या मकान व रख-रखाव व्यय का भुगतान करता है.  
  3. यदि पति पत्नि दोनों राजकीय सेवा में हो एवं एक ही स्थान पर कार्यरत हों तथा दोनों किराये अथवा स्वामित्व वाले मकान में रहतें हो, दोनों को मकान किराया भत्ता मिलेगा.  
  4. House Rent Allowance (HRA) मकान में रहने की तिथि से देय होगा, लेकिन इसके लिए  आवेदन पत्र  मकान किराया पर लेने की तिथि से 1 माह में प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा HRA आवेदन की तिथि से देय होगा.
  5. यदि कर्मचारी के नियुक्ति स्थान पर स्वयं का मकान हो एवं कर्मचारी किराये के मकान में रहता हो तो उसे किराये के मकान में रहने के अनुरूप HRA देय है.
  6. स्थायी वर्कचार्ज कर्मचारियों को 1 सितम्बर 2008 से HRA देय होगा. 
  7. कर्मचारी का पदस्थापन राजस्थान से बाहर होने पर यदि राजकीय आवास उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उसे केंद्र सरकार या उस राज्य सरकार के नियमों में से जो भी लाभदायक हो, प्राप्त करने का हक़दार होगा. 

House Rent Allowance Rules in Rajasthan

HRA भुगतान करने की प्रक्रिया :

  1. कर्मचारी द्वारा : सरकारी कर्मचारी को HOUSE RENT ALLOWANCE से अपने प्रथम दावे के साथ एक प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप ‘ख’ में प्रस्तुत करना होगा. और बाद में कोई परिवर्तन होता है तो नया प्रमाण पत्र देना होगा.
  2. DDO द्वारा : आहरण एवं वितरण अधिकारी को माह जनवरी तथा जुलाई माह के वेतन बिल में मकान किराया भत्ता प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को राजकीय आवास  अनुपलब्धता का प्रमाण पत्र अंकित करना होगा.

Download :

  1. HRA वित्त विभाग आदेश  (As amended upto 31.12.2007)
  2. मकान किराया भत्ता स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र

विभिन्न वेतनमान में HRA की दरें

पुनरीक्षित वेतनमान 2017 (1.10.17 से लागू)

Classification of Cities / TownsRate of HRA  (Pay in Pay Matrics)Cities Classified in Category
Y16%Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Ajmer
Z8%Remaining Cities and other Places

Note : The rates of HRA will be revised to 18% and 9% for Y and Z Class cities respectively when Dearness Allowance crossess 25% and further revised to 20% and 10% when Dearness Allowance crosses 50%. आदेश : एफ.6(4)वित्त(नियम)2017/30.10.17 House Rent Allowance Rules in Rajasthan

HRA Revised Rate (01.09.2008 से लागू )

Classification of Cities / TownsRate % on Basic PayName of Cities 
Y20%जयपुर, जोधपुर (शहर), कोटा (शहर), बीकानेर, अजमेर*
Z10%श्रेणी Y में अंकित स्थानों के अलावा शेष सभी शहर, कस्बे और गाँव
(एफ.6(4)वित्त/नियम/07 दि. 12-9-2008 *6-2-2009)

HRA Rate (1.1.05 से 31.8.08 तक)

Classification of Cities / TownsRate % on Basic PayName of Cities 
15%जयपुर
बी-2 15%जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर
सी7.5%अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, ब्यावर, बूंदी, बाड़मेर, भीलवाडा, बारां, बाड़ी, बालोतरा, चुरु, चित्तौडगढ, चोमू, धौलपुर, दौसा, फतेहपुर, गंगापुर सिटी, गंगानगर, हनुमानगढ़, हिण्डोन, झुंझुनूं, जैसलमेर, किशनगढ़, करौली, कुचामनसिटी, लाडनुं, मकराना, माउंट आबू, नागौर, नवलगढ़, निम्बाहेडा, पाली, रतनगढ़, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, सीकर, सरदारशहर, सुजानगढ़, सूरतगढ़, टोंक, उदयपुर
अवर्गीकृत5%झालावाड, डूंगरपुर, सिरोही एवं अन्य सभी नगर, कस्बे तथा गाँव
आदेश : एफ.7(2)वित्त/नियम/98 दि.19.12.2004

HRA Rate (1.1.98 से 31.12.04 तक)

Classification of Cities / TownsRate % on Basic PayName of Cities 
बी-1 15%जयपुर (Population>10 lac)
बी-2 15%जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर (Population>5 lac)
सी7.5%अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, ब्यावर, बूंदी, बाड़मेर, भीलवाडा, बारां, चुरु, चित्तौडगढ, धौलपुर, फतेहपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, हिण्डोन, झुंझुनूं, किशनगढ़, मकराना, माउंट आबू, नागौर, नवलगढ़, पाली, रतनगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, सरदारशहर, सुजानगढ़, टोंक, उदयपुर (Population>50K)
अवर्गीकृत5%झालावाड, करौली, दौसा, डूंगरपुर, सिरोही, राजसमन्द जैसलमेर एवं अन्य सभी नगर, कस्बे तथा गाँव (Population<50K)
Vide government order dated 24.5.2004 HRA calculate at (basic+da pay) for 1.7.2004 to 31.12.2004 

वेतनमान 1987, 1983 HRA की दरों का चार्ट

Check Also

Joining Time Rules in Rajasthan

Joining Time Rules in Rajasthan कार्यग्रहण काल से अभिप्राय Meaning of Joining Time. कार्यग्रहण काल- किसी …

22 responses to “House Rent Allowance Rules”

  1. ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में स्थानांतरित होने पर कितना HRA मिलेगा और यदि स्कूल क्रमोन्नत हो,लेकिन पद की वित्तीय स्वीकृति अभी तक नही आई है और किसी ग्रामीण विद्यालय से वेतन बनता है तो HRA शहरी क्षेत्र का मिलेगा या ग्रामीण का।

    • HRA 16% for Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Ajmer. यदि आप इन शहरों से है तो आपके आवेदन पर hra 16 प्रतिशत देय होगा, चाहे वेतन किसी भी पद से आहरित किया जावे।

  2. Meri posting ajmer me h but mai 15month ke liye jaipur me deputation pe tha kintu deputation cancl hote hi wapas ajmer posting ho gai
    Aur mujhe bina information diye mujhe quarter allot kar dia jbki meri family jaipur me rent pe rah Rahi h jiska mujhe allowance mil raha tha
    Aur jo quarter allot hua h usme electricity n water connection ni h uske bawjood bhi mujhe allot kar dia gaya aur sath me hi iska maintanence aur kaat rahe h

  3. अगर कोई कर्मचारी ने राजकीय आवास ले रखा है जहां पर उसका परिवार रह रहा है एवं उसका स्थानांतरण दूसरी जगह हो जाने बाद वह पहले से आवंटित आवास में उसी जगह अपने फैमिली को रख सकता है या नहीं इसके बारे में कृपया मार्गदर्शन प्रदान करने की कृपा करें।

  4. यदि कोई संस्था प्रधान / DDO सरकारी क्वार्टर में रहता है, तो उसका HRA कटेगा या नहीं।

  5. पत्ति पत्नि दोनों अलग अलग विभाग में एक ही जगह पदस्थापित है। पत्नि को सरकारी आवास अलाँट हो रखा है। जबकि पत्ति HRA ले रहा है। क्या नियमानुसार सही है या पत्ति को भी HRA नियमानुसार नहीं मिलेगा ?

  6. यदि कोई अध्यापक अपने स्कूल से घर १०० km डेली up down करता है तो वो HRA ले सकता है क्या ?

  7. yadi koi karamchari medical leave par half pay apply karta hai to uski half pay par pura hra milega ya half pay par jo hra banta hai wo milega.

  8. यदि कोई अध्यापक अपने स्कूल से घर 20 km डेली up down करता है तो वो HRA ले सकता है क्या ?

  9. अगर कोई व्यक्ति अपने खुद के मकान में रहता है तो hra मिलेगा क्या

  10. मै जयपुर में उपप्राचार्य पद पर कार्यरत हूं।मेरा पदस्थापन ग्रामीण में हो जाता है तो क्या मुझे 6 माह तक जयपुर का मकान किराया भत्ता देय होगा या नहीं। please ।बतावे।

  11. प्रोबेशन पीरियड में कार्यरत कर्मचारी को आवंटित क्वार्टर के लिए कितनी एच. आर. ए. कटौती करवानी होगी ? कृपया मेरे सवाल का उत्तर जरूर देवे ।
    धन्यवाद ।

  12. I m a govt teacher and working on deputation for more than 6month from rural area to urban area. Can I get HRA of urban area?

  13. सर मै भीलवाला में एक प्राइवेट कंपनी में सिकोरिटी डियूटी करता हूँ राजस्थान सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर बढाई तो मेरे नियोक्ता कहता है कि मैं न्यूनतम मजदूरी नहीं बढा कर मेरे को मिलने वाली हाउस रेन्ट अलाउंस को न्यूनतम मजदूरी में दिखा कर सरकार को वेज सीट शो कर दूंगा ।क्या इसमें मेरा व मेरे साथ काम करने वाले अन्य लोगों का शोषण नहीं हो रहा है उनसे कहने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती हैं ।उचित समाधान करे ।न्यूनतम मजदूरी जनवरी 2023 से सरकार ने बढाई उसका एरियर भी देने से साफ मना कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *