प्रश्न-1:- दिसम्बर माह में हितकारी निधि राशि वेतन से किस दर से कटौती की जानी है?
उत्तर- हितकारी निधि कटौती राशि राजपत्रित कार्मिको के लिए 500 रुपये और अराजपत्रित कार्मिको के लिए 250 रुपये वार्षिक निर्धारित है, जो वेतन बिल माह दिसम्बर (देय जनवरी) से करनी अनिवार्य है। यह कटौती प्रोबेशनर कार्मिक के वेतन से भी निर्धारित दरों के अनुसार अनिवार्यतः करनी है।
- निदेशक मा.शि. पत्र दिनांक : 19-12-24
- निदेशक मा.शि. पत्र दिनांक : 20-11-23
- निदेशक मा.शि. पत्र दिनांक : 10-11-22
- निदेशक मा.शि. पत्र दिनांक : 08-11-21
प्रश्न – 2 :- हितकारी निधि के शेड्यूल एवम ECS SLIP किस पते पर और कब भेजने है ?
उत्तर – माह दिसम्बर के वेतन विपत्र पारित होने एवं TV नम्बर जारी होने के पश्चात हितकारी कटौती शिड्यूल एवं ECS कॉपी डीडीओ हस्ताक्षर मय कार्यालय मोहर निम्नलिखित पते पर भेजें –
अध्यक्ष हितकारी निधि, माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर पिन कोड नम्बर – 334001
यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त जानकारी इन नंबरों पर प्राप्त की जा सकती है : 9461244803, 7023634416
Key Point By : नरेंद्र सिंह सालासर AAO, DEO (Hq.) Sec Churu “Admin : PM Info”
- हितकारी निधि एक अनिवार्य कटौती है।
- हितकारी निधि शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिकों पर लागू है।
- हितकारी निधि माध्यमिक /प्रारंभिक शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिकों पर लागू है।
- हितकारी निधि कटौती राजपत्रित अधिकारियों से 500 रुपए और अराजपत्रित कार्मिकों से 250 रुपए होगी।
- प्रोबेशन काल कार्मिक का भी हितकारी निधि कटौती होगी।
- शिक्षा में अन्य विभाग के कार्यरत कार्मिकों की हितकारी निधि कटौती नहीं होगी।
- शिक्षा विभाग में संविदा नियम 2022 के तहत नियुक्त/कार्यरत कार्मिको की हितकारी निधि की कटौती नही होगी।
- किसी कारणवश बिल से कटौती नहीं होने पर डिमांड ड्राफ्ट अध्यक्ष हितकारी निधि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर भेजनी होगी।
- बिल ओर डिमांड ड्राफ्ट दोनों तरह से राशि जमा नहीं होने पर उक्त निधि का किसी भी प्रकार का लाभ देय नहीं होगा जिस की समस्त जिम्मेवारी कार्मिक/डीडीओ की होगी।
हितकारी निधि योजना वार्षिक अंशदान की दरें :
समस्त राजपत्रित अधिकारी (स्कूल व्याख्याता सहित) | रूपये 500/- प्रतिवर्ष |
समस्त अराजपत्रित कार्मिक (अध्यापक एवं सहायक कर्मचारी सहित) | रूपये 250/- प्रतिवर्ष |
हितकारी निधि योजना लाभ
इस कल्याणकारी योजना अंतर्गत 2018-19 से नियमित अंशदाता को ही लाभ प्राप्त हो सकेगा।
1 | सेवा में रहते कार्मिक के निधन पर उसके आश्रितों द्वारा आवेदन करने पर आर्थिक सहायता। | 150000/- |
2 | शिक्षा विभाग के कार्मिकों के 500 बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत होने पर सहायता। | 10000/- |
3 | एक मुश्त छात्रवृति योजनागत शिक्षा कर्मियों के पुत्र / पुत्री के राजकीय विद्यालय में अध्ययन करते हुए 70 प्रतिशत् या अधिक अंक प्राप्त करने पर छात्रवृति। (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित X के 950 एवं 50 विशिष्ट उपाध्याय, संस्कृत के छात्र/ छात्राओं को ) | 11000/- |
4 | बालिका उपहार योजनान्त्तगत (सेवाकाल में एक बार) पुत्री विवाह पर, प्रति वर्ष 1000 प्रकरणों में। | 11000/- |
5 | मंत्रालयिक एवं च0कर्म० को भारत भ्रमण सुविधा के तहत राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर अधिकतम सहायता । | 12000/- |
7 | बालिका शिक्षा हेतु ऋण। | 50000/- |
नोट :-
- हितकारी निधि की कटौती समस्त कार्मिको के 25 तारीख से पूर्व अनिवार्य रूप से ऐड कर देवे क्योकि 25 तारीख से माह दिसम्बर के वेतन बिल ओटो प्रोसेस हो जायेगे।
- हितकारी निधि वार्षिक कटौती है। अतः दिसम्बर माह के वेतन बिल पारित होने के पश्चात इसे कार्मिक पे डिटेल्स में से हटा देवें।
Info By :
श्री दिलीप कुमार, सादडी, पाली
Q.1. एक महिला जो कि स्टेट गवर्नमेंट में अध्यापिका के पद पर है ।
उसकी RPMF व अब RGHS की कटोटियां की जाती रही हैं, वहीं महिला का पति सेंट्रल गवर्नमेंट का कर्मचारी है ,जो महिला के सभी चिकित्सा संबंधी व्यय के भुगतान राशि अपने ऑफिस से आहरित करते आ रहे हैं । वो चाहते हैं कि महिला कार्मिक के वेतन से काटी जा रही RGHS की कटौती। बन्द कर दी जाए क्योंकि यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे जबरदस्ती कार्मिक पर थोपा नहीं जा सकता । मार्गदर्शन करने की कृपा करें ।
Please contact me 7976280586
Same case h
Sir HITKARI apply kr diya 2 month ho gye claim payment ni aaya….koi objection bhi nhi aaya…kha pta kre?
व्यवसायिक शिक्षा में अध्ययन करने वाले बच्चे की छात्रवृत्ति के आवेदन कब भरे जाते हे बताने की कृपा करे
9 month ho gye sir abhi tk hamen es yojna ka payment nahi mila he. father teacher the or duty pr rehte huye death huyi thi
शिक्षा विभाग के कार्मिक के बच्चों के व्यवसायिक शिक्षा में अध्यनरत होने पर हितकारी निधि से मिलने वाली सहायता का आवेदन पत्र है तो कृपया मुझे मेल करें।
1 year ka hitkari nidhi deduction nahi hone PR mritraj karmi ke ashrito ko hitkari nidhi ki help 1.5 lakh rs milenge ya nahi
2022 me hitkari nidhi ka deduction nahi hua jabki 2021me 2 month December 2020 व जनवरी 2021 me deduction hua h