Wednesday , January 8 2025

सेवानिवृत्त कार्मिक के GPF क्लेम के Claim Form के साथ क्या- क्या दस्तावेज लगते है ?

प्रश्न 01 : सेवानिवृत्त कार्मिक के GPF क्लेम के Claim Form के साथ क्या- क्या दस्तावेज लगते है ?

उत्तर :
1 👉Sso- id से sipf पर ऑन लाइन सब्मिट किये गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी
2 👉आवेदन पत्र में ही दिए गये शपथ पत्र को 50 रु के स्टाम्प पेपर पर लिख कर प्रमाणित करावे एवं सलग्न करे।
3 👉 प्रथम से अंतिम GPF कटौती तक प्रमाणित GPF मूल पास बुक।
4 👉 सेवा विवरण शुरू से अंत तक (Ddo वाइज) जिसकी जानकारी Gpf पास बुक में Ddo के प्रमाणित हस्ताक्षर से मिल जायेगी।
5 👉 सेवानिवृति/ सेवा समाप्ति आदेश
6 👉 डेथ क्लेम होने पर डेथ सर्टिफिकेट
7 👉 बैंक खाते की पास बुक की फोटो कॉपी या निरस्त चेक सलग्न करे
8 👉 तीन वर्ष के GA 55 भी सलग्न करे

Check Also

क्या एक कर्मचारी जो जून 2020 में रिटायर हो रहा है उसका सरेंडर उठाया जा सकता है क्योंकि कर्मचारी के खाते में 310 पी एल है कर्मचारी अब 10 PL का भुगतान उठाना चाहता है ?

प्रश्न 07 : क्या एक कर्मचारी जो जून 2020 में रिटायर हो रहा है उसका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *