Zero Balance Subsidiary Account – Introduction
33099 बैंक खातों की सूची जारी कर दी गई है, नीचे नीले बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।
राज्य स्तर पर सिंगल नोडल खाता
- वित्त मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा केंद्र सरकार प्रवर्तित – समग्र शिक्षा का सिंगल नोडल खाता SNA भारतीय स्टेट बैंक जयपुर में खोला गया है।
इम्प्लीमेंटरी एजेंसीज हेतु ZBSA
- केंद्र सरकार द्वारा केंद्र प्रवर्तित योजना – समग्र शिक्षा हेतु ये नोडल नोडल खाता और इसके सब्सिडरी खाते (IA Accouts) इम्प्लीमेंटरी एजेंसीज के लिए खोले जा रहे है। ये जीरो बैलेंस सब्सिडरी खाते जिला स्तर समग्र शिक्षा, ब्लॉक स्तर और विद्यालय स्तर आदि के खोले जाना राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित किया गया है।
Zero Balance Subsidiary Account – Objective
ZBSA से CSS राशि त्वरित रिलीज होगी
- केंद्र सरकार प्रवर्तित योजना – समग्र शिक्षा का SNA बैंक खाता तथा इम्प्लीमेंटरी एजेंसीज ( जिला कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय, विद्यालय आदि ) के जीरो बैलेंस सब्सिडरी खाते खोले जाकर खातों की मैपिंग PFMS – Public Financial Management System पर की जावेगी. और Public Financial Management System पर पंजीकृत किया जाकर लॉगिन आईडी सृजित होगी। इससे संबंधित मंत्रालय की CSS योजनाओं की राशि त्वरित रिलीज की जा सकेगी।
RCSE द्वारा समग्र शिक्षा फंड पर प्रभावी नियंत्रण
- इस योजना से SNA से IA’s हेतु Limits जारी करना, भुगतान / Transfer की नियमित Monitoring परिषद द्वारा की जावेगी।
- SNA Bank से प्रतिदिन के आधार पर MIS व अन्य सूचनाएं ऑनलाइन IFMS / PFMS Dashboard पर प्रत्येक स्तर (परिषद, जिला, ब्लॉक व विद्यालय स्तर) की प्राप्त की जावेगी।
Zero Balance Subsidiary Account खोले जाने से संबंधित आदेश और दस्तावेज
- RCSE जयपुर का आदेश दिनांक : 29-09-2021
- राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर का आदेश दिनांक : 04-10-2021
- भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर का परिपत्र दि. 19-10-2021
- Sample हेतु ZBSA खोलने का आवेदन पत्र भर हुआ
- Zero Balance Subsidiary Account खोलने हेतु खाली आवेदन पत्र
- ZBSA आवेदन पत्र पूर्ण कर बैंक को फॉरवर्ड करने वाला पत्र का प्रारूप
- ZBSA के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी SOP परिपत्र Dt. 30-07-2021
FAQ
Q : Zero Balance Subsidiary Account – Introduction कहाँ खोले जावेंगे ?
Ans : समग्र शिक्षा का सिंगल नोडल खाता SNA भारतीय स्टेट बैंक जयपुर में खोला गया है और निर्देशानुसार सभी ZBSA सम्पूर्ण राजस्थान में सस्थान की किसी भी निकटवर्ती एसबीआई ब्रांच में खोले जा सकते है।
Q : ZBSA किनको खुलवाने होंगे ?
Ans : समग्र शिक्षा सभी जिला कार्यालय, सभी ब्लॉक कार्यालय, तथा सभी 66284 विद्यालयो के लिये ये खाते खोले जाने अनिवार्य है। इन सभी खोले जाने वाले खातो का सिंगल नोडल खाता राज्य स्तर पर खोला जा चुका है जिसके अधीन ये सभी खाते खोले जावेंगे।
Q : स्कूल का खाता किस नाम से खोला जाना है ?
Ans : शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय का जो नाम अंकित है उसी नाम से खाता खोला जाना है।
Q : विद्यालय, एसएमसी, एसडीएमसी के वर्तमान खातों से क्या होगा ?
Ans : वर्तमान में संचालित SMC, SDMC या अन्य विद्यालय खातों का इससे कोई लेना देना नहीं है यह खाते विद्यालय के जीरो बैलेंस सब्सिडियरी खाते है जो पृथक से खोले जायेंगे। पूर्व के सभी खाते यथावत रहेंगे।
Q : विद्यालय में खाता किसके द्वारा खोला जावेगा ?
Ans : विद्यालय में खाता खोले जाने वाले फॉर्म पर प्रथम संचालनकर्ता प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक होंगे, उनकी सील का प्रयोग भी किया जावेगा। दूसरे संचालनकर्ता के रूप में विद्यालय को कोई भी स्थायी कार्मिक Second Signatory के रूप में हस्ताक्षर करेंगे जिनकी कोई मोहर की आवश्यकता नहीं है।
Q : अध्यापक विहिन विद्यालय में खाता किसके द्वारा खोला जावेगा ?
Ans. विद्यालय अध्यापक विहीन होने की स्थिति में उस विद्यालय का चार्ज जिस किसी भी कार्मिक के पास हो, वे एसबीआई में अपने हस्ताक्षर से आवेदन कर खाता खोल सकते है।
Q. क्या एकल अध्यापक वाले विद्यालयों हेतु एकल अध्यापक के हस्ताक्षर वाले आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे ?
Ans. जी हाँ, एकल अध्यापक के हस्ताक्षर वाले आवेदन पत्र भी स्वीकार्य होंगे।
Q. खाता खोलने के लिए संचालन कर्ता के किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
Ans. केवाईसी हेतु संचालनकर्ता प्रत्येक को आधार कार्ड, पेन कार्ड और आवेदन पर 2 फोटो लगानी होगी. बैंक द्वारा मांगे जाने पर सत्यापन हेतु मूल दस्तावेज भी दिखाने होेंगे।
Q. क्या निजी व्यक्ति या कोई SMC / SDMC सदस्य या पदाधिकारी खाते का संचालनकर्ता हो सकता है ?
Ans. किसी भी स्थिति में किसी गैरसरकारी व्यक्ति या गैरसरकारी पदाधिकारी के द्वारा खाता संचालित नहीं किया जावेगा।
Q. विद्यालय में DDO का पद रिक्त होने की स्थिति में किसके द्वारा खाता खोल जावेगा ?
Ans. विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का चार्ज जिस वरिष्ठ अध्यापक के पास है वह तथा एक अन्य अध्यापक / कार्मिक द्वारा ZBSA खोल जावेगा। इसमें जीरो 03 पावर वाले अधिकारी की भूमिका मॉनिटरिंग की रहेगी, खाते का संचालन विद्यालय के ही कार्यवाहक प्रधानाध्यापक तथा अन्य अध्यापक के माध्यम से किया जावेगा।
Q. Second Signatory के लिए कोनसा फॉर्म भरना होगा ?
Ans. द्वितीय संचालनकर्ता के रूप में अन्य कार्मिक या अध्यापक आवेदन पत्र में (Second Signatory) के रूप में हस्ताक्षर करेगा। खाता खोलने के फॉर्म में CIF की पूर्ति के फॉर्म के Annexure II की एक अतिरिक्त कॉपी भरकर Second Signatory के रूप में हस्ताक्षर करेगा। शेष सभी जगह प्रथम संचालनकर्ता के साथ ही हस्ताक्षर होंगे।
Note :
- यहाँ उपलब्ध कराई गई जानकारी सहज संदर्भ के लिए है किसी भी विरोधाभास की स्थिति में संबंधित विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ही कार्यवाही करें।
- Zero Balance Subsidiary Account खोले जाने के संबंध में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही तो कृपया नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखे। समाधान बताने का पूरा प्रयास किया जावेगा
श्रीमान मेरे विद्यालय का एन आई सी कोड अकाउंट में गलत दर्ज हो चुका है मुझे क्या करना पड़ेगा
कोई बात नहीं है, अभी सभी खातों की ADPC समग्र शिक्षा एवं CBEO स्तर पर अपडेशन की कार्यवाही होगी एवं खातों की मैपिंग PFMS – Public Financial Management System की जावेगी।
Sar Agar Kisi Vidyalay ka pradhanadhyapak ka transfer ho jata hai aur Unki Jagah per Anya head master a jata hai to use Vidyalay ka zbac account kis Prakar operate hoga
सर अभी ग्रामीण ओलंपिक खेलकुद की राशि इसमे डाली जा रही है तो इसका आहरण व भुगतान की क्या प्रक्रिया रहेगी
New list update nhi aai kya
SNA PAR BILL FORWARD HETU SMS MOBILE NO KAISE CHANGE KARE