Sunday , December 22 2024

पासपोर्ट स्टैटस ऑनलाइन कैसे चेक करे – Check Passport Status Online 2024

पासपोर्ट स्टैटस ऑनलाइन कैसे चेक करे? आप में से बोहोत लोग ये जानना चाहते होंगे की घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट का स्टैटस कैसे चेक करे | आज हम आपको बिल्कुल साधारण तरीके से पासपोर्ट का स्टैटस चेक करना बताएंगे | ये तो आप लोग सब जानते ही होंगे की पासपोर्ट भारतीय नागरिकता की पहचान है | वह जब भी कभी हवाई यात्रा करता है तो उसे इसकी जरूरत पड़ती है, इसी के साथ-साथ ओर भी कई दस्ताबेज की जरूरत पड़ती है | पासपोर्ट भारतीयों के लिए एक authoritative record होता है जिसके थ्रू वह हवाई यात्रा बड़े आराम से कर सकते है |

हवाई यात्रा केवल पासपोर्ट ही नहीं चाहिए होता ओर भी कई दस्ताबेज होता है जैसे की आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ओर इंटरनेशनल यात्राओ के लिए वीजा (VISA) आदि इत्यादि दस्ताबेजो की जरूरत पड़ती है | वैसे तो पासपोर्ट आसानी से बन जाते है लेकिन कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | सबसे ज्यादा दिक्कत कभी-कभी पासपोर्ट का स्टेटस चेक करने में होती है|

पासपोर्ट का स्टैटस चेक करने से पहले कुछ चीजे है ये कहिये कुछ numbers है जो की आपके पास होने चाहिए |

  • Passport file number (यह number 15 Digit का होता है जो की आपको दिया जाता है, passport application सबमिट करने के बाद |
  • आपके पास Date of birth (जन्म की तारीख) होनी चाहिये |

तो चलिये आज इस आर्टिकल में हम आपकी पासपोर्ट के स्टैटस चेक करने वाली समस्या का पूरी तरह से समाधान कर देंगे | तो चलिये फिर जानते है की पासपोर्ट कैसे चेक किया जाता है |

पासपोर्ट स्टैटस ऑनलाइन कैसे चेक करे?

आपको बता है की आप अपने पासपोर्ट स्टेटस को ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएसपी पोर्टल आईई या फिर भारत सरकार की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाना पड़ेगा। यहां आपको ट्रैक योर अप्लीकेशन स्टेटस विकल्प को ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद वो वाला पेज खुल जाएगा, जहां आपके पासपोर्ट से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां मिल जाएगी | पेज पर आप अपने पासपोर्ट से जुड़ी हुई जानकारिया सांझा कर सकते है या पा सकते है | हम आपको पूरी प्रोसेस बताते है की आपको वेबसाईट प कैसे सर्च करना है

  • सबसे पहले आप लोगों को भारत सरकार की official passport website पे जाना है ओर फि र वही आपको Track Your Application Status का एक ऑप्शन मिलेगा उसपे आपको जाना है |
  • फिर वही उसी पेज प आपको जैसी ही नीचे drop-down menu से आपको वही बोहोत सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमे से आपको पासपोर्ट वाला सिलेक्ट कर लेना है |
  • फिर उसके बाद आपको नेचे वाले ऑप्शन में अपना file number ओर date of birth भर देना जिस फॉर्मैट में हो ओर फिर आपको Track Status पर क्लिक कर देना है |
  • ये सब करने के बाद आपको अपना application का current status दिख जाएगा |

How to track Passport Application Status Offline

नेशनल कॉल सेंटर पर ट्रैक करें (National Call Centre)

आप अपने पासपोर्ट के बारे में जानकारी लेने की लिए नेशनल कॉल सेंटर से भी पता लगा सकते है | कॉल सेंटर के पास अपना टोल फ्री नंबर होता है, जो की अपन को भारत सरकार की वेबसाईट पर आसानी से मिल जाएगा ओर भी तरीके से आप पता लगा सकते है जैसे की आप इसके अलावा आईवीआर के माध्यम के जरिए भी आप अपने पासपोर्ट के बारे में जान सकते हैं | यह आपको अपना file number बताना पड़ेगा ओर इसके अलावा भी कुछ तरीके है जैसे की आप कस्टमर केयर वाले से कल करके पता लगा सकते है वो बस कुछ जानकारी लेगा जैसे की – Date of birth, Aadhar card नंबर इत्यादि फिर आपका काम हो जाएगा |

SMS के द्वारा (Through SMS)

अपने आवेदन (application) की स्थिति के बारे में अपडेट के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (आपके पासपोर्ट आवेदन पत्र पर सूचीबद्ध) से निम्नलिखित एसएमएस भेजें: STATUS FILE NUMBER to 9704100100 |

हेल्प डेस्क के द्वारा (Through Help Desk)

पासपोर्ट स्टैटस के बारे में जानने के लिए आप भारत सरकार की हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है, वैसे तो हमने आपको इतने जरिये बतादिये आपका उनसे ही काम हो जाएगा लेकिन ये भी एक तरीका है | वही पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ही हेल्प डेस्क बनी हुई है, यह से आपको अपने पासपोर्ट के बारे में जानकारी मिल जाएगी | पीएसके को मेल करने की बाद भी आप अपने पासपोर्ट के बारे में जान सकते है |

mPassport Seva App Tracking से Passport Status कैसे चेक करें?

आप लोग चाहे तो अपने Passport के status को चेक करने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए app mPassport Seva के द्वारा भी Passport status चेक कर सकते है | ये app आपको दोनों प्लाटफॉर्म्स के लिए मिल जाएंगे जैसे की Android ओर iOs |

आप चाहें तो अपने Passport की status को चेक कर सकते हैं वो भी mPassport Seva app के द्वारा। ये app आपको डाउनलोड करने के लिए बहुत से प्लाट्फ़ोर्म में मिल जाएगा जैसे की Android और iOS platforms।

फिर उसके बाद आपको app में जाना है फिर उसमे आपको application status के बारे में जानकारी के लिये , बस आपको इसमे एक बार रजिस्टर करना होगा मतलब एक app मैं आपको sign-in करना होगा | फिर वह आपसे ये कुछ जानकारी मांगेगा जैसे की –

  • Application File Number
  • Date of Birth

Check out other Post :

Frequently Asked Questions (FAQ) :

Q. How to check Passport status by name?

Ans:

  1. Visit the official passport website and select the ‘Track Your Application Status’ tab.
  2. From the drop-down menu, select the type of application from among the options listed.
  3. Enter the 15-digit file number and your date of birth in the format prescribed and click on ‘Track Status’.

Q. What is Passport Seva?

Ans: mPassport Seva App is the official app of the government for all passport-related services. The app provides a facility to Register, Apply, Pay and Schedule appointments for Passport related services. It is availabe for Android as well as iOs.

Q. Tracking Passport Application Status.

Ans: Passport applicants can get real-time status updates on their Passport application using the Track Application Status feature.

Q. Passport enquiry number.

Ans:

  • National Call Centre: Call the National Call Centre’s toll-free number at 18002581800.
  • Through SMS: Send the following SMS from your registered mobile number for updates on your application status: STATUS FILE NUMBER to 9704100100.
  • Through Helpdesk: You can also visit Passport Seva Kendra (PSK) or contact them by email for updates on your passport application status.

Q. how to check passport status.

Ans:
Step 1: सबसे पहले Visit the https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink and उसमे ‘Track Your Application Status’ tab सिलेक्ट करे |
Step 2: उसमे नीचे drop-down menu, सिलेक्ट थे type of passport लिस्टेड ओप्संस में से |
Step 3: उसमे अपना 15 digit file number लिखे और date of birth लिखे क्रम अनुसार |
Step 4: ‘Track Status’ पर क्लिक करे फिर आपकी current application आपकीस्क्रीन पर शो हो जाएगी |

One response to “पासपोर्ट स्टैटस ऑनलाइन कैसे चेक करे – Check Passport Status Online 2024”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *