Thursday , November 14 2024

राज्य कर्मियों के विभिन्न दशाओं में बोनस देने की स्थिति क्या होगी

बोनस देने के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी (Bonus for rajasthan employees)


प्रश्न – एक नवीन कर्मचारी का दो वर्ष की सेवा पश्चात वेतन फिक्सेशन 6 अक्टूबर 2022 को हुआ। क्या उसको दीवाली का बोनस मिलेगा ?

उत्तर- राजकीय कार्मिक को यह बोनस 2022-23 वर्ष का मिल रहा है। इस केस में कार्मिक के 22-23 में मार्च 23 तक कुल 6 महीने से कम की नियमित सेवा हो रही है इसलिए बोनस नही मिलेगा।

  1. 6 माह से अधिक और 11 माह तक की सेवा पर आनुपातिक बोनस मिलेगा।
  2. पूरे 12 माह की सेवा पर पूरा बोनस देय होगा।
  3. ध्यान रहे कि फिक्स वेतन अराजपत्रित कार्मिक को बोनस देय नही है।

प्रश्न :  निम्नलिखित अराजपत्रित कार्मिक को कितना बोनस मिलेगा अगर वह :

  1. 31 मई 2022 को सेवानिवृत्त होता है।
  2. 30 नवम्बर 2022 को सेवानिवृत्त होता है।
  3. 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त होता है।

उत्तर : तीनो सवालों में उल्लिखित कार्मिक 1/4/23 को सेवा में नही होने से इस वर्ष बोनस नही मिलेगा।

बोनस हेतु कार्मिक को 1 अप्रैल 2023 को सेवारत होना अनिवार्य है


प्रश्न – निम्नांकित कार्मिको को अंकित तिथि अनुसार ACP लगने से L-13 या 5400 ग्रेड पे मिल गई तो  इन  कार्मिको को कितना बोनस मिलेगा ?

  • (1) एसीपी दिनांक 5 मई 2022
  • (2) एसीपी दिनांक 15 नवम्बर 2022
  • (3) एसीपी दिनांक 3 मार्च 2023
  • उत्तर  (1) 5 मई 20 को L-13 या 5400 ग्रेड पे हो गई इसलिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में L-12 या 4800 ग्रेड पे की अवधि केवल 1 महीना 4 दिन ही होती है अतः बोनस नही मिलेगा।
  • उत्तर  (2) ग्रेड पे 5400 15 Nov 20 को मिलने से वित्तीय वर्ष 2020-21 में L-12 या 4800 ग्रेड पे की अवधि  सात महीने होने से बोनस भी 7 महीने का अनुपातिक रूप से मिलेगा।
  • उत्तर  (3) L-13 या 5400 ग्रेड पे मार्च 21 में मिली है इसलिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में L-12 या 4800 ग्रेड पे की अवधि 11 महीने है इसलिए आनुपातिक 11 माह का  बोनस मिलेगा।

प्रश्न  : एक लिपिक की प्रथम नियुक्ति तिथि 1 अप्रैल 2019 है। क्या वह बोनस प्राप्त करने का हकदार हैं ?

उत्तर :  कर्मचारी की प्रथम नियुक्ति तिथि 1/4/19 है इस लिए 2 वर्ष का प्रोबेशन पूरा होने के बाद 1/4/21 से नियमित वेतन श्रखला में वेतन निर्धारण होगा।

इसलिए वित्तीय वर्ष 2020-21 का इस वर्ष मिलने वाला बोनस देय नही होगा।

नोट- प्रोबेशन की अवधि में जो fix मानदेय प्राप्त कर रहे है उनको बोनस नही मिलता है।

(1 अक्टूबर 2018 से पूर्व नियुक्त सभी अराजपत्रित कार्मिक को बोनस मिलेगा)

Check Also

क्या एक कर्मचारी जो जून 2020 में रिटायर हो रहा है उसका सरेंडर उठाया जा सकता है क्योंकि कर्मचारी के खाते में 310 पी एल है कर्मचारी अब 10 PL का भुगतान उठाना चाहता है ?

प्रश्न 07 : क्या एक कर्मचारी जो जून 2020 में रिटायर हो रहा है उसका …

108 responses to “राज्य कर्मियों के विभिन्न दशाओं में बोनस देने की स्थिति क्या होगी”

  1. श्रीमान जी 4800 ग्रेड पे के अराजपत्रित कर्मचारी को बोनस दे होता है जबकि एक राजपत्रित कर्मचारी जिसका ग्रेड पर भी 4800 है उसे क्यों नहीं बोनस दिया जाता

  2. एक कार्मिक ने एल 10में परिवीक्षा काल पूर्ण कर लिया है, 19 मार्च 2021 को सीधी भर्ती में व्याख्याता पद पर कार्यग्रहण करता है तो उसे कितने माह का बोनस देर होगा

    • एक राज्य कर्मचारी 2015 से जनवरी 2022 तक नियमित कर्मचारी के रूप में LDC के पद पर कार्यरत था । जनवरी 2022 में ही उसका चयन स्टेनो के पद पर हो जाने बाद वह प्रोबेशनर के रूप में कार्यरत है , क्या उसे 2021-22 का बोनस मिलेगा ?

  3. Sir mene 6 January 2018 ko ldc k pd pr kisi any vibhag me join kiya uske bad 16 july 2020 ko mene school me ldc k pd pr join kr liya … Mene purani salary ka vetan viklap liya ….. Kya muje is saal bonus dey hoga ya nhi..

      • सर मे september 2018 se Rajasthan पुलिस मे कांस्टेबल की जॉब कर रहा हु और अब मेरा चयन शिक्षा विभाग की परयोग साला सहायक के पद पर होने पर मेने परयोग साला सहायक के पद पर जोइन कर लिया और मेने राजस्थान सरकार के pay protection के नियम के तहत पिछली salary को लिया है,
        इसलिए मुझे दिवाली बोनस मिलेगा या नही आप मुझे बतायेगा,
        बहुत बहुत

  4. मेरी स्थाईकरण तिथि 01/10/2020 है नियमानुसार
    बोनस मिल सकता है क्या sir

  5. Mera 27 year ka a.c.p. 18.9.2020 ok hua h jo 5 month 18 days go rahe h. Kya mujhe bonus milega ya nhi

  6. मेरा प्रोबेशन 9/4/2020 को पूरा हो गया है,बोनस कितना बनेगा?

      • सर मे september 2018 se Rajasthan पुलिस मे कांस्टेबल की जॉब कर रहा हु और अब मेरा चयन शिक्षा विभाग की परयोग साला सहायक के पद पर होने पर मेने परयोग साला सहायक के पद पर जोइन कर लिया और मेने राजस्थान सरकार के pay protection के नियम के तहत पिछली salary को लिया है,
        इसलिए मुझे दिवाली बोनस मिलेगा या नही आप मुझे बतायेगा,
        बहुत बहुत

  7. श्रीमान जी , मैं 27 अगस्त 2011 से कांस्टेबल पद पर नियमित ड्यूटी की । इसके बाद 26 जुलाई 2019 को मेरा शिक्षा विभाग में 3rd ग्रेड शिक्षक लेवल प्रथम पर चयन हो गया । मेने वित्तिय वर्ष 2018 – 2019 कांस्टेबल पद पर रहते हुए पूरी की । जिसका मुझे 2019 दिवाली पर
    पुलिसविभाग से बोनस मिलना चाहिए था । लेकिन 26 जुलाई 2019 को मेने अध्यापक पद पर चयन होने पर शिक्षा विभाग में आ गया । अब मुझे वित्तिय वर्ष 2018-2019 का बोनस देय होगा या नहीं । होगा तो पुलिस विभाग से देय होगा या शिक्षा विभाग से । कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। Whats app v telegram number 7877080413

    • उस समय oct 19 में ही पुलिस विभाग को other office में कार्मिक का चयन कर बिल बनाया जा सकता था ।
      अब भी पुलिस विभाग बकाया बोनस बना सकता है यदि कार्मिक वर्तमान में प्रोबेशन में नही हो।
      Other office से कर्मचारी को ऐड कर सकते है ID वहा भेजने की जरूरत नही है

  8. Sir, mera probation 24 December 2020 ko complete ho gya tha,, but abhi tk fixation nhi huva h
    Kya mujhe bhi bonus ka labh milega

    • आपको बोनस देय नहीं होगा क्योंकि 24.12.20 से मार्च 21 तक न्यूनतम 6 माह की नियमित सेवा अवधि (minimum requirement) पूरी नहीं हो रही है

  9. सर , मेंanm हूं medical department में । में3 साल जीएनएम की ट्रैनिंग in-service Kar le h .or ट्रैनिंग पूरी हो गई है और date 20/12/2020 को पुनः ज्वॉइन कर ली हैं और ट्रैनिंग department ki अनुमति ले के की है। मुझे इस साल 2021 का बोनस मिलेगा क्या

    • यदि आपको पूर्ण वेतन पर ट्रैनिंग कराई गई है और ट्रैनिंग अवधि को आपकी सेवा काल अवधि माना गया है तो पूरा बोनस देय होगा, अन्यथा 20-12-2020 की जॉइनिंग पर तो 6 माह से कम अवधि है अतः बोनस देय नहीं है

  10. श्रीमान जी बिना Id भेजे Bonus बन ही नही रहा है कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें

  11. क्या ऐसा कोई रूल है क्या जिसमे 27 साल की सर्विस पूरी होने के बाद कर्मचारी को बोनस नहीं मिलता है

    • Bonus का 27 वर्ष की सेवा से कोई संबंध नहीं है, यदि कार्मिक बोनस प्राप्त करने की सभी अहर्ता पूरी करता है तो उसे नियमानुसार बोनस देय होगा

  12. सर मेरा probation 28/09/2020 को पूरा हुआ लेकिन 8,9 or 10 October 2020 ko अवैतनिक हुआ तो मार्गदर्शन देवे की बोनस की क्या स्थिति rhegi

    • सर मेरा 30 सितंबर को एसीपी लगने पर L13 में हो गया। क्या मुझे बोनस मिलेगा?

  13. मेरा फिक्सेशन 02/10/2020 को हुआ ।बोनस नहीं मिला।कुछ लोगो को मिला।सही है या गलत ।मुझे भी मिलेगा या नही।

  14. सर मेरा तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर स्थाईकरण 23 मार्च 2017 को पूरा हुआ। फिर मेरा वरिष्ठ अध्यापक पद पर अक्टूबर 2018 में चयन होने पर 9 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ अध्यापक पद पर स्थाईकरण हुआ। 2017-18 का 2018-19 का और 2019-20 का बोनस मुझे प्राप्त हुआ। तो अब 2020-21 का बोनस मुझे मिलेगा या नहीं क्योंकि स्कूल के DDO सर बोल रहे है कि आपका प्रोबेशन 9 oct 2020 को कम्पलीट हुआ है तो आपको 6 महीने नहीं हुए,इसलिए बोनस नहीं मिलेगा।

  15. 2012 se 2014 Tak Niyamaanusar mujhe bonus diya jana tha . Lekin kisi Karan se banus nhi ban paya . Kya ab bonus liya Jaa skta hai. Yadi liya ja sake to eska koi government oder ya rule hai to pz send me

    • बिल्कुल देय होगा, बोनस के मूल आदेश ही इसके लिए पर्याप्त होंगे। DDO द्वारा पेमैनेजर पर देरी बिल आहरित करने का उचित कारण सबमिट करना होगा।

  16. Mera ldc p pad par 2019 ko probation clear ho gya h .. abhi steno ke pad par probation chl rha he…kya mujhe bonus milega

  17. मेरा दिनांक 01/07/2022 को तृतीय एसीपी L-13 (69200)स्वीकृत हुवा क्या मुझे अक्टूबर 2022 मे देय बोनस मिलेगा या नहीं यदि मिलेगा तो कितना मिलेगा।

  18. सर मेरा स्थायीकरण 5 अक्टूबर 2021 को हुआ है तो वर्ष 2022-23 में मेरे को दिवाली बोनस मिलेगा क्या ?

  19. मेरे एसीपी तृतीय गेडपे 5400, 01/07/2022 को लगी है क्या मुझे 2021-22 का बोनस मिलेगा

  20. पूवर् से राजकीय सेवाा में नियुक्त स्थाायी चाारी जिसने नये पद पर कार्यभाार ग्र्रहण कियाा है, क्या कर्मचाारी काो बाेनस देय हाोगाा ?

  21. mera transfer dusri jagah ho gya ,salary ban gyi lekin bonus nhi mila…sso ID bhi transfer kr dee hai….ab bonus bill kon bnayega…old posting palace se ya fir new posting palace se

  22. Meraa retirement 30 nov 2021 hon gya hain kya mujhe session 2022-2023 mein bonus ka laabh milegaaa yaaa nhi… plssss reply….

    • आप 30 Nov 2021 को सेवानिवृत हो गए है इसलिए आपको 2021-22 का बोनस नहीं मिलेगा, क्योंकि आदेशानुसार कार्मिक का 01-04-2022 को राज्य सेवा में बने रहना आवश्यक है ।

      • Aiseee sabhi raj karamchari jo ke session ke 11 month mein retired huye hain . Toh unhe kitnaaa bonus session 22-23 mein milegaaa…yadii nhi hotee hain toh finance department ke aadesh ke anusar point no. 2 ke purtiii kis tarah hogeee…

        Iss ko dekheee…

        2) For drawing ad-hoc bonus Government employee must have rendered at least six months of continuous service during the year 2021-22. Ad-hoc bonus equal to 30 days emoluments will be admissible to eligible employees who have rendered continuous twelve month service during the year 2021-22. Pro-rata payment will be admissible for continuous service from six months to twelve months. The eligibility period shall be taken in terms of number of months or service rounded to the nearest number of months. Rounding to the nearest number of months will,however , not be permissible for services of less than six months.

  23. Aiseee sabhi raj karamchari jo ke session ke 11 month mein retired huye hain . Toh unhe kitnaaa bonus session 22-23 mein milegaaa…yadii nhi hotee hain toh finance department ke aadesh ke anusar point no. 2 ke purtiii kis tarah hogeee…

    Iss ko dekheee…

    2) For drawing ad-hoc bonus Government employee must have rendered at least six months of continuous service during the year 2021-22. Ad-hoc bonus equal to 30 days emoluments will be admissible to eligible employees who have rendered continuous twelve month service during the year 2021-22. Pro-rata payment will be admissible for continuous service from six months to twelve months. The eligibility period shall be taken in terms of number of months or service rounded to the nearest number of months. Rounding to the nearest number of months will,however , not be permissible for services of less than six months.

    • SIR mere 25 october2021 ko ACP lgne se L-13 pay mil gai bonus milne ki avdhi 6 mah 24din h bonus 6 mah ka milga ya 7 mah ka

  24. Sir, Sahayak karmchariyo ko kanisth Sahayak ke pad par parmotion me education me RSCIT karne ke liya chut multi h kya

  25. Sir
    वर्ष 2021-22 में, मैं पे मैट्रिक्स लेवल संख्या 11 में अराजपत्रित कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
    30 जून 2022 को पदोन्नति उपरांत राजपत्रित अधिकारी (state service) पे मैट्रिक्स लेवल संख्या 12 का पद मिला है।
    पदोन्नति का ब्लॉक ईयर 2019-20 है।
    क्या मुझे बोनस का लाभ मिलेगा ?

  26. नमस्कार
    मेरा चयन वर्ष 2020 -21 पदोन्नति आदेश अप्रैल 2023 मे हुए तथा राजपत्रित अधिकारी बनाया गया ,अब मुझे ddo द्वारा 2020-21,एव 2021-22 प्राप्त बोनस पुनः रारकारी कोष मे जमा कराने के लिए कहा गया | क्या मुझे यह जमा करवाना पड़ेगा | जॉइनिंग जून 2023 मे होगी ,वास्तविक लाभ कार्यग्रहन तिथि से प्राप्त होंगे |कृपया समाधान करे
    धन्यवाद

    • 2020-21 की डीपीसी से गजेटेड माना गया है इसलिए 20-21 का बोनस वसूली योग्य है जी नियमानुसार वसूली होगी। आर्थिक लाभ बाद में जोइनिग को मिला है परंतु अगली वरिष्ठता सूची में नाम 2020-21 में आयेगा अथार्त वरिष्ठता का लाभ 20-21 से मिलेगा इसलिए वसूली होगी।

  27. श्रीमान नमस्कार
    मेरा चयन राजपति अधिकारी के पद पर दो हजार सत्रह अट्ठारह की डीपीसी से हुआ था लेकिन तीसरी संतान होने के कारण मुझे 3 वर्ष के लिए अपात्र घोषित किया गया अब 2020-21 की पात्रता सूची में मुझे फिर चयन किया गया है मेरी वरीयता 2017-18 से पात्र मानी जाएगी या 2020-21 से। मेरा वेतन निर्धारण कहां से होगा|
    राजस्थान सरकार ने मार्च 2023 में इसके संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं

  28. सर मैं किसी कोर्ट केस के कारण 3 साल तक निलंबित रहा मुझे कोर्ट ने बहाल कर दिया है मुझे क्या 3 साल का दीपावली का बोनस प्राप्त होगा या नहीं जबकि मेरी निलंबन काल की सेवा को बहाल कर दिया गया है और मुझे सब परिलाभ दिए गए हैं

  29. मैं दिनांक 1 अप्रैल 2022 से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर तथा वर्ष 2023 24 की डीपीसी में प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत हूं मुझे वर्ष 2022-23 का बोनस दे है अथवा नहीं

    • अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का पद, राज्य सेवा के अधिकारी की श्रेणी में नहीं आने के कारण देय है

  30. sir meri joining 16 june 2021 ko hui thi or mera probation period 15 June 2023 ko complete ho gaya hai to kya mai bhi bonus laabh ke liye eligible hu?
    2022-23 ka Ad-hoc bonus jiska order finance deptt. dwara 31 october 2023 ko zaari kiya hai.
    kripaya samadhan kare.

  31. Sir m up police m hu aur m suspend ho gya tha lakin 1 month sa kam rha hu aur puri saal puri naukri ki to kya diwali bonus ka haqdaar hu

  32. Mera 20feb 2023ko suspension hua jhute aarop m …jiski janch aakhya 18may 2023ko ja chuki ….5mahine baad bhi vibhagiya laprwahi k Karan meri bahali nahi Hui hai …to kya mujhe iss saal ka dipawali bonus nahi melaga ….kya bahali ho Jane pr dipawali bonus ka arrear bnega ….

  33. नमस्ते सर,
    मैं 2012 से 04 जनवरी 23तक द्वितीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत था, चार जनवरी ,2023 को राज, महाविद्यालय , चौमेला, झालावाड़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित हुआ हूं।
    मेरा पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 का दीवाली बोनस नहीं मिल पाया है,इस संदर्भ में मैंने पूर्व विद्यालय और वर्तमान महाविद्यालय में प्रार्थना पत्र दिया हुआ है। वर्तमान कार्यवाहक प्राचार्य पूर्व कार्यालय से आहरण के लिए कह रहे हैं। मेरी पूर्व विद्यालय में पोस्ट भर गई है तो पूर्व प्रिंसिपल ने दूसरे स्कूल में जहां द्वितीय श्रेणी हिन्दी अध्यापक की पोस्ट खाली हो, वहां आईडी ट्रांसफर करवाके बोनस आहरण का सुझाव दिया है। पर इसके लिए सीडीओ आर्डर करे , सीडीओ कालेज विभाग से ही नियमानुसार बोनस आहरण के लिए कह रहे हैं । नियम क्या हैं प्लीज बताएं।
    सादर ‌।

    विजेन्द्र कुमार मीना
    सहायक आचार्य (हिन्दी)
    राज. महाविद्यालय, चौमहला
    झालावाड़, राजस्थान
    मो.नं. 9929475744

  34. मे अनुकम्पा में नियुक्त कनिष्ठ सहायक क पद पर हु मेरा वेतन निय्मितीकरण 25-02-2020 को हुआ तो मुझे 2020-21 या 2021-22 में बोनस मिलेगा क्या ?

  35. Meri Niyukti 2012 Mein third grade Ke Pad per hui thi Kisi Ka invest Mujhe 2019 ka bonus Nahin Mil Paya kya vah Ab Mujhe mil sakta hai agar Hathon kis Prakar

  36. सर मेरा स्थाईकरण 7 जून 2024 को हो गया है ! क्या मुझे इस बार दीवाली पर बोनस मिलेगा ?? और अगर मिला तो कितना मिलेगा ??

  37. क्या बोनस उसी वितीय वर्ष में ही दिया जाता है ?

    पिछले वितीय वर्ष का बोनस देय होता है या नहीं ? (Due बोनस)

    मेरी सर्विस 9year की हो गई है इस बार का बोनस मिल गया है लेकिन पिछली दिवाली का बकाया है क्या मुझे ड्यू बोनस मिलेगा या नहीं ??

      • श्री मान जी आप के द्वारा बताए गए मार्गदर्शन से संबधित आदेश/निर्देश/नियम की प्रमानित प्रति उपलब्ध करवाने की कृपा करें ताकि हम डीडीओ या उपकोष अधिकारी को अवगत करवा सकें

        धन्यवाद
        आपका आभार

        Amrit
        Mobile 9667315152

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *