Monday , November 25 2024

मुझे 27 वर्षीय एसीपी प्रकरण तैयार करना है, कृपया 27 वर्षीय एसीपी में लगने वाले समस्त प्रपत्रों की सूची बताएं

प्रश्न   : मुझे 27 वर्षीय एसीपी प्रकरण तैयार करना है, कृपया 27 वर्षीय एसीपी (ACP) में लगने वाले समस्त प्रपत्रों की सूची बताएं ?

उत्तर : 27 वर्षीय एसीपी (ACP) प्रकरण तैयार करने के लिए निम्न प्रक्रिया होगी.  

( 27 Year ACP sanction process in Education Department Rajasthan )

  1. निर्धारित आवेदन पत्र
  2. स्टाम्प पेपर पर दो बच्चों का नोटरी से प्रमाणित शपथ पत्र ।
  3. नियमित प्रथम नियुक्ति आदेश
  4. पूर्व में 9 एवम 18 वर्ष के स्वीकृत एसीपी आदेश 
  5. पूर्व में कोई पदोन्नति हुई है तो पदोन्नति आदेश एवम पदोन्नति पर वेतन निर्धारण आदेश की प्रति
  6. 1/1/16 से हुए 7 वे वेतनमान के फिक्सेशन आदेश एवम वेतन निर्धारण  आदेश की  प्रति ।

नोट : एसीपी के लिए 7 वर्ष की ACR की समीक्षा की जाती है अतः 7 वर्ष की ACR पूर्व में नही भरी गई हो तो वह भी आवेदन पत्र के साथ अवश्य सलंग्न करे।

Check Also

क्या एक कर्मचारी जो जून 2020 में रिटायर हो रहा है उसका सरेंडर उठाया जा सकता है क्योंकि कर्मचारी के खाते में 310 पी एल है कर्मचारी अब 10 PL का भुगतान उठाना चाहता है ?

प्रश्न 07 : क्या एक कर्मचारी जो जून 2020 में रिटायर हो रहा है उसका …

22 responses to “मुझे 27 वर्षीय एसीपी प्रकरण तैयार करना है, कृपया 27 वर्षीय एसीपी में लगने वाले समस्त प्रपत्रों की सूची बताएं”

  1. पद नाम क0 लिपिक के रूप नियुक्ति तिथि 29.0701995
    प्रथम एसीपी 29.07.2004
    द्वितीय एसीपी 29.07.2013
    पदौन्नति तिथि 30.08.2015 पर कोई लाभ नहीं दिया गया
    तृतीय एसीपी 29.07.2022
    वर्तमान वेतन 45300
    लेवल -10
    क्या तृतीय एसीपी देय होगी ? यदि देय है तो वेतनमान कितने पर फिक्स होगा ?

  2. पद नाम क0 लिपिक के रूप नियुक्ति तिथि 9.04.1996
    प्रथम एसीपी 9.04.2005
    द्वितीय एसीपी 09.04.2014
    पदौन्नति तिथि 30.08.2015 पर कोई लाभ नहीं दिया गया
    तृतीय एसीपी 09.04.2023
    वर्तमान वेतन 46700
    लेवल -10
    क्या तृतीय एसीपी देय होगी ? यदि देय है तो वेतनमान कितने पर फिक्स होगा ?

  3. मेरी राज्य सेवा मे प्रथम नियुक्ति दिनाक 12-5-1997 है प्रथम चयनीत वेतनमान 12-5-2006 को दिया द्वितीय चयनित वेतनमान 12-5-15 को दिया जाना था पर मेरा फोजदारी प्रकरण 25-08-2015 को हो जाने से नहीं दिया गया तथा पदोन्नतिभी नहीं दी जा रही सिर्फ मेरा प्रकरण न्यायलय में विचारादीन होने के कारन उक्त लाभ नहीं दिया गया 1 क्या मुझे लाभ दिया जा सकता है ? मेरे विरुद्ध कोई विभागीय जाँच लंबित नहीं है !

    • Ji ha diya ja skta h kyuki fojdari prakaran 25.8.15 ka aur isse pehle hi apki 2nd acp lag jati hai isliye Dey hoga aur agar padonatti bhi is date se pehle hogi to wo bhi milegi

  4. मेरी 24.10. 1991 की पोस्टिंग है ,पहला एसीपी 10 वर्ष मिला, 12.12 2006 को पहला प्रमोशन मिला, फिर उसके बाद 18 वर्षीय ACP मिला 2015 में दूसरा प्रमोशन मिला vyakhyata के रूप में लेकिन आर्थिक लाभ नहीं मिला ,अब तीसरा एसीपी 27 वर्षीय में मिलेगा या 30 वर्षीय में मिलेगा,

    • मेरी प्रथम नियुक्ति 2 अगस्त 1997 है मुझे प्रथम एसीपी वर्ष 2006 में तथा दूसरी एसीपी 2015 में मिली और अब तीसरी एसीपी अगस्त 2024 में मिलनी है वर्तमान में मेरा पे लेवल L 11 मैं होकर वेतन 58900 पर फिक्सेशन है मेरा 27 वर्षीय एसीपी का फिक्सेशन अगस्त 2024 में किस पे लेवल पर कितने ग्रेड पर होगा

  5. मेरी 11:03:1997 की ग्राम सेवक पदेन सचिव(3200-85-4900) के पद पर नियुक्ति है प्रथम चयनित वेतन मान 11.3.2006 को (4000-100-6000) व 12.6.2008 से संशोधित वेतन मान( 5000-150-8000) मिला।
    छठे वेतन आयोग में 9300-34500 टेबल नंबर 17PB-2दिया गया ।
    10.9.2013 को पदोन्नति पर सहायक कृषि अधिकारी पदोन्नति वितीय वर्ष 2007-08के पदों के विरुद्ध बना 11.3.2015 को द्वितीय वेतन वृद्धि का लाभ मिला अभी मेरा बेसिक 57800 है क्या यह सही है

  6. Mere 18 varsh ki niyamait sewa 26.5.2019 ko ho gayee thhe. mein PHED mein Senior Asiistant hoon. uss time meri basic pay 34300 thhe. aur level 8 mein 2800 rs grade pay thee. Mujhe 18 varsh ka acp prakaran tayyar karna hai usme lagane wale samast documents kay chhaiye aur ACP lagne ke baad kitne increment ka benefit hoga. plz poori detail batayen.

  7. मेरी प्रतिनियुक्ति 4/1/1991 है मुझे प्रथम एसीपी 4 /1/2001 को मिला एवं 25/9/2006 को वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति हुई एवं 30/7/2015 को व्याख्याता पद पर पदोन्नति हुई । क्या मुझे 2009 में 18 वर्षीय दितीय एसीपी मिलेगा ।

  8. महोदय
    मैंने 2016-17 की पदोन्नति का परित्याग किया तथा 2020-21 मे पदोन्नति पर 24/04/2021 को कार्यग्रहण कर लिया।
    मुझे 27 वर्षीय एसीपी 02/07/2020 को देय थी लेकिन पदोन्नति परित्याग के कारण नहीं मिली। अब मुझे एसीपी का लाभ कब से मिलेगा?
    सादर ।

  9. 27 वर्षी एसीपी में मेरा पेमेंट क्या होगा30/08/1996 मेरी प्रथम नियुक्ति तिथि है 9 18 का एसीपी प्राप्त हो चुकी है69000 वर्तमान वेतन है

    • मेरी प्रथम नियुक्ति 11/9/1996 की है मेरे को 11 सितंबर 2023 27 वर्ष की सेवा पूर्ण हो चुकी है वर्तमान में मेरा वेतन 1 जुलाई 2023 को 69000 अब एसीपी उपरांत मेरा मूल वेतन कितना होगा

  10. 27 वर्षी एसीपी में मेरा पेमेंट क्या होगा30/08/1996 मेरी प्रथम नियुक्ति तिथि है 9 18 का एसीपी प्राप्त हो चुकी है69000 वर्तमान वेतन है लेवल 12

  11. Hello sir
    मेरी सर्विस 9 साल की हो गई हैं। ओर मेरे 3 संतान है।तो मेरा 9,18,27 का इंक्रीमेंट कैसे लगेगा।

  12. Mujhe april2024me 27varsh seva ke purn hore hai.vetan kitna milega basic salary kya hogi
    Sunila gahlot keru sanskrit 7976278289aur yadi padonnati 2016-17se hori hai to basic kya hogi vartmaan 2024me vetan kya rahega.

  13. Meri niyukti second grade me thi mujhe lecture or vice principal me promotion Mila vp me promotion February me Mila or acp July me due Hui kya mujhe 27 sal wali acp milegi ya nahi

  14. मेरी प्रथम ज्वाइनिंग 31 अगस्त 1996 प्रथम एसीपी 31 अगस्त 2006 द्वितीय एसीपी 31 अगस्त 2015 वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा प्रथम पदोन्नति की गई जिसे मैं प्रीती कर दिया परंतु विभाग द्वारा बताए जाने पर मैं 6 महीने बाद इस परित्याग प्रार्थना पत्र को वापस लेने हेतु एवं पदोन्नति पद पर कार्य ग्रहण करने की सहमति देते हुए एक प्रार्थना पत्र और प्रेषित कर दिया मेरी अगस्त 2023 में 27 वर्ष पर मिलने वाली एसीपी में क्या कोई बड़ा है कृपया मार्गदर्शन करो

  15. मैरी नियुक्ति तृतीय श्रेणी शिक्षक में 7जुलाई 1997में हुईं
    मैरी 9 वर्षीय प्रथम एसीपी 7 जुलाई 2006में मिली
    2014 में मैंने 2nd grade teachers ke promotion me Fargo कर दिया गिर मेने 2016में दुबारा प्रमोशन में join kar लिया तो मैरी एसीपी 18वर्षीय
    1साल 4 mah 13दिन age ho gai meri acp 18वर्षीय 28 11.2016 को मिली अब मेरी 27वर्षीय एसीपी 7.7.2024 को मिलेगी या बाद में नियमानुसार कब मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *