राजस्थान राज्य स्तरीय वेबिनार
कोरोना महामारी और टीकाकरण
वर्तमान में फैली कोरोना महामारी के संदर्भ में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एव प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वेबिनार का आयोजन किया गया । इस वेबिनर में राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वेबिनार में डा. सत्यजीत रथ कोरोना महामारी से जुड़े संदर्भों जैसे कोरोना के विभिन्न variant, इनका संक्रमण, मानव के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव, कोरोना की रोकथाम के रूप में टीका करण तथा इस महामारी से जुड़े विभिन्न भ्रामक अवधारणाओं पर बात करेंगे । डा. सत्यजीत रथ ने सत्तर और अस्सी के दशक में पुणे और मुंबई में एक चिकित्सक और एक रोगविज्ञानी के रूप में कार्य किया, और बाद में वैज्ञानिक के रूप में नई दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी में कार्य किया। सेवानिवृत्ति के बाद वर्तमान में वें प्रोफ़ेसर के पद पर पुणे में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं ।
Opposite central bank Agra road Dausa
Thanks for being with us.
बहुत अच्छी जानकारी दी जा रही है। ऐसी जागरूकता से ही Corona से निजात मिल सकती है।
Ok thanks
Nice work!!
So good
Very useful information
बहुत बढ़िया ,शानदार जानकारी ,ऐसी जागरूकता से ही Corona से निजात मिल सकती है।
I got good knowledge about covid 19 with this vedio
Very nice
Shashi jain UPS singhari hindoli bundi
Valuable information for everyone