Saturday , May 11 2024

मेडिक्लेम कार्ड खोने पर नया कार्ड बनाने की प्रक्रिया

प्रश्न:- NPS कार्मिक के मेडिक्लेम कार्ड ( losing a mediclaim card ) खो जाने पर नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है ?
तथा परिवार में नए सदस्य को मेडिक्लेम से कवर कराने की प्रक्रिया क्या है ?

Losing A Mediclaim Card

उत्तर:- इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए।

(1) मेडिक्लेम का रिक्त कार्ड GPF कार्यालय से प्राप्त करे।

(2) कार्ड की पूर्ति करे एवं परिवार के फोटो उस पर लगावे।

(3) कार्ड को DDO से प्रमाणित करावे।

(4) पुराना कार्ड खो गया है ( Affidavit for losing a mediclaim card ) इस आशय का शपथ पत्र बनवा कर नोटरी से प्रमाणित करावे।

(5) उसके बाद शपथ पत्र मय नया प्रमाणित कार्ड Duplicate कार्ड के आवेदन पत्र सहित GPF आफिस में जमा करावे।

(6) उसके बाद 4-5 दिन बाद नया डुप्लीकेट कार्ड GPF आफिस से प्राप्त करे।

(7) पूर्व के कार्ड में नया मेंबर ऐड करना हो तो रिक्त कार्ड ले कर नये मेम्बर को ऐड करते हुए सभी परिवार के सदस्यों का विवरण सहित उनके फोटो लगा कर DDO से प्रमाणित कर GPF आफिस में जमा करावे ।

Mediclaim Policy Insurance (Individual & Group)
Governemnt of Rajasthan Site

Check Also

MDM Related Formats – मिड डे मील सम्बन्धी प्रपत्र

MDM Related Formats MDM वार्षिक खाद्यान्न आय-व्यय UC प्रपत्रमिड-डे-मील कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों द्वारा प्राप्त …

One response to “मेडिक्लेम कार्ड खोने पर नया कार्ड बनाने की प्रक्रिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *