सार्वजनिक अवकाश 29 तथा ऐच्छिक अवकाश 21 घोषित
जयपुर, 22 नवम्बर 2019 आज सामान्य प्रशासन (ग्रुप-6) विभाग, जयपुर द्वारा कलेन्डर वर्ष 2020 हेतु सार्वजनिक एवं ऐच्छिक अवकाशों ( Public Holiday in Rajasthan for Year 2020) की घोषणा की गई। आज जारी आदेशानुसार सार्वजनिक अवकाश के रूप में कुल 29 तथा ऐच्छिक अवकाश के रूप में कुल 21 अवकाश घोषित किये गये। इन ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कर्मचारी को चुनकर उपभोग करने की अनुज्ञा प्रदान की गई है। आदेश में वर्णित है कि ये अवकाश केवल राजकीय कार्यालयों पर लागू होंगे, अर्थात शिक्षा विभाग के अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार ही लागू होगें।
वर्ष में कुल 238 कार्यदिवस होंगे
अवकाश सूची में गौर करें तो पता चलता है कि जो 29 सार्वजनिक अवकाश सरकार ने घोषित किये उनमें 10 दिन शनिवार और रविवार के पड रहें है इसी प्रकार जो ऐच्छिक अवकाश घोषित किये है उनमें 11 दिन शनिवार अथवा रविवार का पड रहे है। अवकाश सूची पर गौर करे तो इस वर्ष में 12 बार ऐसा अवसर पड रहा हैै जब लगातार शनिवार एवं रविवार के आगे या पीछे एक अन्य अवकाश होने से निरन्तर 3 दिन का अवकाश उपभोग कर सकेंगे। पूरे वर्षभर 365 दिन में से सभी प्रकार के अवकाशों को मिलाकर लगभग 127 दिन यानि एक तिहाई वर्ष अवकाश में बीतेगा इस प्रकार लगभग केवल 238 दिन ही कर्मचारियों को कार्य के लिए मिलेंगे। इसके अतिरिक्त विगत वर्षो की भांति प्रत्येक शनिवार एवं रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तथा प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर को स्थानीय मेला/त्यौहार के उपलक्ष्य में दो दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अधिकृत किया है।