साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway - SCR) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 17 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/कॉलेज या संस्थान से 10वीं/12वीं/आईटीआईआईटीआई (ITI) अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा:
विज्ञप्ति के अनुसार, 01-01-2017 को इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ा वर्ग तथा अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल फिटनेस की जाँच, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
वेतनमान:
फिजिकल फिटनेस की जाँच, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को रूपये 5200- 20200/- (GP- 1900/-, 2000/-) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 100/- रूपये के डिमाण्ड ड्राफ्ट/पोस्टल आर्डर शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. अन्य वर्गों के लिए लिए कोई शुल्क नहीं है.
ऐसे करें आवेदन:
साउथ सेंट्रल रेल साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway - SCR) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 17 अक्टूबर, 2016 तक इस पते पर भेजें:
The Assistant Personnel Officer (Rectt. & HQ)
Room No. 416
Office of the Chief Personnel Officer
4th Floor, Rail Nilayam
Secunderabad - 500071
► साउथ सेंट्रल रेलवे - स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती Last Dt. 17-10-2016 अक्टूबर
Comment
.
Loading...
- Career (4)
- Culture & Heritage (1)
- Education News (35)
- Employees News (19)
- Entertainment (1)
- Indian Economics and Finance (13)
- Medical & Health (1)
- Nature & Environment (1)
- Rajasthan Economics & Finance (19)
- Science & Technology (1)
- Social Welfare (2)
- Trade & Business (2)
- Transport (1)
- Woman & Child Welfare (3)
- 01. INDIAN GOVT (13)
- 02. Bank (1)
- 03. RAJASTHAN GOVT (4)
- 04. UP GOVT (4)
- 05. MP GOVT (3)
- 06. HARYANA GOVT (0)
- 07. PUNJAB GOVT (3)
- 08. BIHAR GOVT (2)
- 09. Himachal Pradesh (2)
- 10. Assam Government (1)
- 11. Jharkhand Government (1)
- 12. Gujrat Government (1)
- 13. Uttarakhand (1)
- 14.Odisha Government (1)
- 15. Tamilnadu Government (1)
- Misc Category Job (12)
--------------------------- विज्ञापन ---------------------------